WATCH : Rana Sanga के अपमान पर संसद में संग्राम, Anurag Thakur का Samajwadi Party के Ramji Lal Suman पर हमला.
समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन द्वारा, वीर राणा सांगा अर्थात महाराणा संग्राम सिंह के, अपमान का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. इसे मुद्दे पर सड़क से लेकर, संसद तक में संग्राम छिड़ गया है.भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने इस अपमान पर पलटवार करते हुए संसद में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने बिना नाम लिए कहा – मेवाड़ शिरोमणि को तुम नीचा क्या दिखाओगे, मुग़लिया सोच की औलादों. आज अगर राणा सांगा ज़िंदा होते, तो तुम जैसे दूर कौने में बैठ कर टोपियाँ सिल रहे होते.