सोफिया हयात के साथ लंदन में मारपीट हुई है। ये घटना लंदन के एक पार्क में हुई जब सोफिया एक महिला को बचाने की कोशिश कर रही थी। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चूकी है अभिनेत्री सोफिया हयात! ये घटना लंदन के एक पार्क में हुई जब सोफिया एक महिला को बचाने की कोशिश कर रही थीं!
एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क में एक शख्स महिला के साथ हाथापाई कर रहा था! इस दौरान सोफिया ने बीच-बचाव की कोशिश की! आरोपी ने सोफिया के चेहरे पर वार किया और फरार हो गया! सोफिया ने मीडिया को बताया ‘मैं पार्क में वॉक रही थी, मैंने देखा कि एक शख्स महिला के साथ हाथापाई कर रहा था!
ये देखकर मैं वहां गई और उसे जाने को कहा, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था! मैंने बीच में आकर उसे धकेलने की कोशिश की तो उसने मुझे मुक्का मारा! मैं दोबारा उस पर झपटी और उसे नीचे गिरा दिया! मैंने उस महिला से कहा कि वह पुलिस को फोन करे! Sofia Hayat ने कहा ‘महिला ने पुलिस को कॉल किया! थोड़ी देर बाद पुलिस आई और कुछ ही देर में वह पुलिस की गिरफ्त में था!
सोफिया ने कहा की मैं बहुत खुश हूं कि मैंने महिला की मदद की! मुझे उस शख्स से डर नहीं लग रहा था! तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि सोफिया को कितनी गहरी चोट आई है! आँखों के पास काला निशान भी आ गया है! लेकिन उसने जो बहादुरी दिखाई वो काबिले तारीफ़ है! वैसे भी सोफिया अपनी जिंदगी धमककर नहीं, खुलकर जीती है!