विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अमेरिका से भेजे गए प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर सदन में जवाब देते हुए कहा कि हम किसी भी इलीगल माइग्रेशन का सपोर्ट नहीं करते हैं. डिपोर्टेशन के मामले पर हम लगातार अमेरिकी सरकार के संपर्क में बने हुए हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि डिपोर्टेशन की ये कार्रवाई कोई नई नहीं है. आज से पहले भी जो लोग गैर-कानूनी तरीके से किसी भी दूसरे देश में रहते हुए पाए जाते थे, उन्हें उनके देश भेजा जाता था. मैं आपसे ये साफ कर देना चाहता हूं कि मोबिलिटी और माइग्रेशन किसी देश को आगे बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाती है.
एक देश के तौर पर हम लीगल मोबिलिटी को बढ़ावा देते हैं, जबकि अवैध मोबिलिटी को हम कभी भी बढ़ावा नहीं देते. हमारे जो भी नागरिक गैर-कानूनी तरीके से किसी भी दूसरे देश में गए हैं, वो देश अपने कानून के हिसाब से उन्हें पकड़कर वापस भेजता है. ये प्रक्रिया कोई नई नहीं है. इसके साथ विदेशमंत्री ने पहले हुए ढेर सारे डिपोर्टेशन के आंकडें भी सदन में रखे.