केंद्रीय मंत्री RPI के अध्यक्ष दलित नेता Ramdas Athawale ने पटना में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को भी आरक्षण मिलना चाहिए! अठावले कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की बैठक में इसकी मांग की है!
पटना के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल हॉल में आयोजित Srikrishna Singh Jayanti समारोह और कृषक समागम समारोह को संबोधित करते हुए अठावले ने कहा कि सवर्णों में भी बड़ी आबादी ऐसी है जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, और उन्हें भी सहयोग की जरूरत है!
उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सवर्णों को 25 प्रतिशत आरक्षण मिले! आठावले ने कहा की एससी एसटी को मिल रहे आरक्षण की सुविधा में बगैर छेड़छाड़ किए आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण मिलना चाहिए!”
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राजग सरकार कभी भी दलित विरोधी नहीं रही है! उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर जीत दर्ज करनी है और एकबार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है! बिहार को महापुरुषों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार श्रीकृष्ण सिंह के सपने के पूरा करने के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही है!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इस समाज की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार केंद्र से लेकर राज्य तक करेगी! सुशील मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को श्री कृष्ण सिंह का नाम तक लेने का अधिकार नहीं है!