PM Narendra Modi ने आज मिशन गति शक्ति के तहत बने अत्याधुनिक बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
इस मौके पर PM Modi ने कहा – हर देशवासी की ये इच्छा रही है कि ऐसे शानदार, आधुनिक एक्सप्रेसवे भारत में बनें। आज वो बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को देखकर गर्व से भरे हुए हैं। Report : Ganga News