Amit Shah’s Reply on The Immigration and Foreigners Bill, 2025 in loksabha | बंगाल्देशी घुसपैठियों को आधार बनाकर देती है TMC सरकार, जिसे लेकर वो दिल्ली तक आ जाते हैं. ये देश की सुरक्श के लिए बड़ा खतरा है. लेकिन इसबार बंगाल में भी कमल खिलने वाला है, सब घुसपैठ बंद हो जाएगा.
पहले ये असम से आते थे, जब कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन अब बंगाल से आते है, जितने भी घुसपैठिया पकडे जाते हैं, उनके पास 24 परगना के आधार कार्ड मिलते हैं.