Anurag Thakur | हलवा और जाति जनगणना पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी को जबरदस्त घेरा| Rahul Gandhi ने पहले चर्चा के दौरान बजट के बाद बनने वाले हलवा की परंपरा के पोस्टर लहराकर निर्मला सीतारमण पर हमला किया था| बाद में अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान पूछा की 2G घोटाले का हलवा किसने खाया? CWG घोटाले का हलवा किसने खाया? जीप घोटाले का हलवा किसने खाया? बोफोर्स घोटाले का हलवा किसने खाया? कोयला घोटाले का हलवा किसने खाया? अन्तरिक्ष घोटाले का हलवा किसने खाया? औगास्ता वेस्टलैंड घोटाले का हलवा किसने खाया? नेशनल हेराल्ड घोटाले का हलवा किसने खाया? कांग्रेस ने| फिर अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी से पूछा, हलवा मीठा था या फीका?