भारत के अपने स्वदेशी Apps Arattai की धूम, Whatsapp को दे रहा कड़ी टक्कर

भारत का अपना स्वदेशी एप Arattai इन दिनों काफी चर्चा में है. भारत में मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभर रहा है Arattai। इस एप को whatsapp का भारतीय विकल्प बताया जा रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से क्या है Arattai एप, कौन है इसका मालिक और क्या सच में ये भारतीय एप, whatsapp जैसे ग्लोबल प्लेटफार्म को चुनौती दे सकता है, जिसका अभी भारतीय मेस्सगिंग एप के क्षेत्र में एकाधिकार बना हुआ है.

 

आरताई Zoho Corporation द्वार पेश किया गया एक स्वदेशी मेसेंजर एप है जो बेहद तेजी से भारतीय यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहा है. इसकी पैरेंट कंपनी जोहो कारपोरेशन आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. जोहो कारपोरेशन पहले ही Zoho Mail, Zoho Books, Zoho Projects, Zoho Payments, Zoho Desk, Zoho CRM और Zoho One suite जैसी कई वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लांच कर चुकी है. जिसे न सिर्फ भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र की क्मपनियाँ और मंत्रालय इन सर्विसेज को अपना रहे हैं. इसी क्रम में चेंन्नई स्थित Zoho कारपोरेशन ने इस एप को इंडिजिनस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म के रूप में यूजर्स को पेश किया, जो अपने लांच के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है. और अब तक इस एप को50 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है.

 

अगर बात करे इस एप के फीचर्स की तो ये एप न सिर्फ whatsapp को कड़ी टक्कर दे रहा है, बल्कि कई मामलों में तो whatsapp से भी आगे है. Whatsapp के जो सामान्य मेसेंगेर वाले फीचर्स तो इसमें हैं ही, लेकिन जो फीचर्स उससे अलग है हम आपको वो बताएँगे.

 

इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है बिना नंबर के चैटिंग. ये Arattai की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप अपने मोबाइल नंबर को शेयर किए बिना भी किसी से चैट कर सकते हैं। यूजर्स बस अपना यूनिक यूजरनेम बनाकर किसी अंजान व्यक्ति से चैट, विडियो और फोट शेयर कर सकता हैं। व्हाट्सएप में इस तरह की सुविधा का ऑप्शन फिलहाल नहीं है।

 

दूसरा फीचर्स जो whatsapp से अलग है वो है मीटिंग. इस फीचर्स के जरिए यूजर्स विशेष मीटिंग क्रिएट कर सकते हैं। यह वीडियो और ऑडियो कॉल से अलग है और बिजनेस मीटिंग्स या ग्रुप डिस्कशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि व्हाट्सएप में मीटिंग्स के लिए केवल कॉल लिंक या शेड्यूलिंग की सुविधा मिलती है।

 

तीसरा फीचर्स जो इसे whatsapp से अलग बनता है वो है मेंशन. Arattai का Mentions फीचर यूजर्स को यह दिखाता है कि उन्हें किन-किन चैट्स में मेंशन किया गया है। यह फीचर खासकर व्यस्त चैट ग्रुप्स के लिए बेहद उपयोगी है।

 

चौथा और सबसे प्रीमियम फीचर्स जो Arattai को whatsapp से अलग और प्रीमियम बनता है वो है पॉकेट. Arattai का पॉकेट फीचर एक क्लाउड स्टोर की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें उसेर्स आपमें महत्वपूर्ण मेसेज, मीडिया या नोट्स सुरक्षित रख सकता है, जिसे वो किसी भी डिवाइस से किसी भी समय एक्सेस कर सकता है.

 

इन तमाम फीचरों की वजह से और खासकर स्वदेसी होने की वजह से Arattai एप मार्किट में चर्चा का विषय बना हुआ है. सामान्य यूजर्स से लेकर बड़े सेलिब्रिटी, नेता और उद्योगपति तक इस एप की तारीफ कर रहे हैं. जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने न सिर्फ अपने फोन में इस एप को डाउनलोड किया, बल्कि इसे लेकर जोहो के मालिक श्रीधर वेम्बू को अपने x अकाउंट के जरिए खास अंदेश भी दिया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा की अपने फोन में Arattai डाउनलोड किया है और वह इसे गर्व के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा के पोस्ट के जवाब में ऐप के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने कहा कि आनंद महिंद्रा का सपोर्ट उन्हें और अधिक प्रेरित कर रहा है।

Exit mobile version