Waqf Bill दाउदी वोरा समुदाय ने खोली Waqf Board की पोल, क्या हैं इसके सुप्रीम संदेश | जरुरी नहीं हर बात कही ही जाए, कभी कभी बिना कुछ कहे ही आइना दिखा दिया जाता है. ऐसा ही उदाहरण है ये विडियो, जिसमें PM Modi ने बिना कुछ कहे ही अनगिनत स्वघोषित, स्वनियुक्त लोगों और व्यवस्थाओं तक न सिर्फ अपना सुप्रीम संदेश पहुंचा दिया है, बल्कि उन्हें जमीनी सच्चाई का आइना दिखाकर, उनके छद्म आवरण को हटा कर उनके ढकोसले को नंगा कर दिया है.