Nitin Gadkari Speech | केंद्रीय रोड और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। गडकरी ने एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘मैं धर्म और जाति की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं करता। समाज सेवा सबसे ऊपर है। ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात।
चाहे चुनाव हार जाऊं या मंत्री पद चला जाए, अपने इस सिद्धांत पर अटल रहूंगा। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि कौन मुझे वोट देगा। मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा।’ | Nitin Gadkari addresses convocation ceremony of Central India Group of Institutions