तनुश्री दत्ता के MeToo पर राखी सावंत का SheToo

छायाचित्र सोर्स: इन्टरनेट!

राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनश्री दत्ता से जुड़े कई बड़े खुलासे किए! इस प्रेस कांफ्रेंस में राखी ने तनुश्री पर मानहानि का केस करने के बाद अब उन पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं! राखी ने ये भी खुलासा किया कि आख‍िर तनुश्री ने अपना स‍िर क्यों मुंडवाया था! राखी सावंत की इस मीड‍िया कॉन्फ्रेंस का वीड‍ियो बॉलीवुड हंगामा ने जारी किया है, जोकि सोशल मीडिया में अब viral हो रहा है!

 

राखी सावंत प्रेस कांफ्रेंस में साड़ी पहनकर, स‍िर पर पल्लू रखकर अबला नारी की तरह बड़े ही नाटकीय अंदाज में पहुंची! उन्होंने कहा, मुझे बहुत दुख हो रहा है, आज मैं बहुत उदास हूं! बहुत हो गया MeToo अब मैं SheToo की शुरुआत करना चाहती हूं! आज मैं दुन‍िया को वो सच बताना चाहती हूं जो मैंने 12 साल तक छ‍िपा कर रखा! फिर अपना चेहरा छ‍िपाते हुए राखी ने कांपती और हांफती आवाज में कहा “तनुश्री ने मेरा बार-बार रेप किया है!”

 

राखी सावंत ने आगे कहा “तनुश्री तुम मुझे इतना चाहती हो मुझे पता नहीं था, तनु ने मेरे लिए अपने बाल भी मुंडवा द‍िए, उसने मुझे खुद बताया था! लेकिन अब तुम गेम कर रही हो, तुम बस इंडस्ट्री को बदनाम कर रही हो! नारको टेस्ट नाना पाटेकर का नहीं तनुश्री का होना चाह‍िए!”

 

राखी ने कहा “मुझे ये सब बोलने में मुझे दुख हो रहा है, लेकिन मेरे साथ अत्याचार हुआ है, मुझे मारने की धमकी मिल रही है, मुझे गैंगरेप की धमकियां मिल रही हैं! मेरे साथ कई बार रेप किया गया! तनुश्री दत्ता ने मेेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा!”

राखी सवांत ने कहा “आप लोग सोच रहे होंगे कि एक लड़की किसी लड़की का रेप कैसे कर सकती है? तो मैं बता दूं तनुश्री का सबसे बड़ा सच ये है कि वो लेस्ब‍ियन है!” उन्होंने कहा कि वो अंदर से एक लड़का है, वो मुझे रेव पार्टी में ले जाती थी, वहां नशीले पदार्थ लेती थीं! कई बार स‍िगरेट से तंबाकू निकालकर उसमें कोई हरे रंग की चीज भरती थी, उसने मुझे जबरदस्ती ये सब प‍िलाया! पीने के बाद मेरा हाल ऐसा होता था, जैसे मैं उड़ रही हूं!

 

राखी ने कहा – तुनश्री 12 साल पहले मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, मैं नादान थी, सारी बातों से अंजान थी! लेकिन आज मैं अपनी आपबीती सुना रही हूं! स‍िर्फ मर्द रेप नहीं करते, एक लड़की भी रेप कर सकती है! ये सुनकर लोग हंस रहे होंगे लेकिन ये सच है, तनुश्री ने बार-बार मेरा रेप किया!

Exit mobile version