डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित फिल्म THE BENGAL FILES के टेलर लांच के दौरान Kolkata में बवाल | फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में बवाल, फिल्म के ट्रेलर लांच को पुलिस बुलाकर रोका गया. बंगाल में हुए डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है फिल्म द बंगाल फाइल्स. इस फिल्म में डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान हुए भयंकर हिंदू-मुस्लिम दंगों को दिखाया गया है.
ये उस जमाने की कहानी है जब देश में गांधी और जिन्नाह रहा करते थे. बंगाल को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने के लिए बंगाल में भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसे डायरेक्ट एक्शन डे के नाम से जाना जाता है, जिसमें अनगिनत जानें गई थी. और बाद में बंगाल का एक हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान बना, जो आगे चलकर 1971 की युद्ध के बाद बांग्लादेश बना.
विवेक अग्निहोत्री ने फैसला किया था कि वो अपनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करेंगे. एक सिनेमाहॉल में ट्रेलर लॉन्च होना था. लेकिन पहले इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. इसके बाद होटल में ट्रेलर लांच किया जा रहा था तो पुलिस बुलाकर हंगामा किया गया और लांच को रोक दिया गया.
फिल्म का ट्रेलर रोके जाने पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा – ये तानाशाही है. पश्चिम बंगाल की सरकार उनकी आवाज को रोकने की कोशिश कर रही है. इन्हें किस बात का डर लग रहा है? क्या हम ये सोचें कि कश्मीर में बंगाल से बेहतर हाल हैं? ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.