अपनी रुखी त्वचा की देखभाल घर पर कैसे करें

केले की मदद से घर पर त्वचा की देखभाल का बहुत ही आसान तरीका

Image Courtesy : My Beauty Naturally

रुखी त्वचा वाले लोगों को अपने त्वचा की नमी बरकार रखने के लिए काफी ध्यान देना और देखभाल करना पड़ता है! हम आपको बता रहे हैं कुछ फेस टिप्स जो आपकी त्वचा पर कारगर और चमत्कारी असर दिखाएगा!

 

केला का उपयोग –

यह सबसे आसान फेस टिप्स है, इसके लिए केले को मसल लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं! फिर दस से पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें! इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा!

 

केला और तेल फेस टिप्स –

यह भी एक आसान टिप्स ही है, जिसे आप बेहद आसानी से कभी कर सकते हैं! इसके आप मसले हुए केले के पेस्ट में दो चार बूंद ओलिव आयल या बादाम आयल का मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं! फिर चेहरा धो लें!

 

केला और शहद फेस टिप्स –

जिनकी त्वचा अधिक रुखा (ड्राई) है, केला और शहद का इस्तेमाल करना बेहद कारगर साबित होता है, क्योंकि ये दोनों बहुत ही अच्छे मोइस्चराइजर होते हैं! इसके लिए आधा मसले हुए केले में एक चमच्च शहद मिलाएं! अब इस मिले हुए मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं! फिर दस से पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें! इस आपके चेहरे को नमी मिलेगी और आपको ड्राईनेस से आराम मिलेगा!

 

केला और दूध फेस टिप्स –

मसले हुए केले में बराबर मात्रा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर उसे अपने चेहरे पर लगाएं! यह आपके चेहरे के रूखापन को दूर करेगा और चेहरे को कोमल बनाएगा!

 

केला और ओट फेस टिप्स –

आधे केला में आधा छोटा कप ओट मिलाकर पेस्ट बनाएं, और इसे दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें! फिर इसे हलके हाथों से रगड़कर धो लें! इससे रूखापन के साथ ब्लैक हेड्स निकलने में भी मदद मिलेगी! आप अपने सुझाव, प्रश्न, विचार या कोई अन्य टिप्स निचे दिए कमेन्ट बाँक्स के माध्यम से हमसे साझा कर सकते हैं!

Exit mobile version