Operation Sindoor पर Rahul, Ramesh, Revanth, Robert ने पूछे कितने Rafale गिरे : Sambit Patra

Operation Sindoor पर Rahul, Ramesh, Revanth Robert ने पूछे कितने Rafale गिरे : Sambit Patra

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के लगातार सवाल पूछे जाने पर आज भाजपा नेता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला|

उन्होंने कहा – राहुल गाँधी, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी, रोबर्ट वाड्रा ने सवाल पूछा कितने राफेल गिरे, किसी ने ये नहीं पूछा की कितने आतंकी मरे, कितने आतंकी अड्डे तबाह हुए. कांग्रेस एकदिन भी सरकार और सेना के साथ खाड़ी नहीं रही.

Exit mobile version