दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 78 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

छायाचित्र सोर्स: TIE

दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए टिकट की कमी से जूझ रहे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे 78 विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्योहारी सीजन में 2.2 लाख अतिरिक्त बर्थ जोड़ रही है! जोन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 78 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं! ये ट्रेनें त्योहारी सीजन में 519 फेरे लगाएंगी!

 

इन विशेष ट्रेनों के सभी फेरों को मिला लिया जाए तो उत्तर रेलवे जोन में विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली ट्रेनों में 2.2 लाख से भी ज्यादा सीटें जुड़ जाएंगी! सभी विशेष ट्रेनों को उनकी रवानगी के वक्त से कम से कम 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा ताकि यात्री आराम से उनमें चढ़ सकें!

 

जी रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को निर्देश दिया है कि वह इन विशेष ट्रेनों के समय पर गंतव्य तक पहुंचने पर ध्यान दे! इस वर्ष दिवाली सात नवंबर, बुधवार को जबकि छठ पूजा 13 नवंबर को है!

 

वैसे तो दोनों त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाए जाते हैं, लेकिन छठ पूजा खास तौर से बिहार और उत्तर प्रदेश में खास मनाई जाती है! और दिल्ली जैसे महानगर में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और त्योहार के दौरान अधिकतर लोग सपरिवार अपने गांव जाते हैं, इसलिए दिवाली और छठ में दिल्ली से बिहार और उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो जाता है, जिससे निपटने और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने ये प्लान बनाया है!

 

सामान्य दिनों में दिल्ली के सभी स्टेशनों से औसतन साढ़े आठ लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में सिर्फ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही करीब छह लाख लोग रोजाना यात्रा करते हैं! सामान दिनों में आनंद विहार टर्मिनल से करीब 50 हजार लोग यात्रा करते हैं जिनकी संख्या त्योहारों में बढ़कर 80 हजार हो जाती है!

 

वैसे special train के समय सारणी के बारे में अभी ज्यादा नहीं बताया गया है लेकिन आप रेलवे के ऑफिसियल पोर्टल या irctc के साईट से चेक कर सकते हैं पूजा special train को!

Exit mobile version