बेंगलुरु में PM Narendra Modi का मेगा रोड शो, देखने के लिए लाखों लोग जुटे

pm modi road show bengaluru karnataka assembly election 2023

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव के लिए मेगा रोड शो किया। बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो सुबह 10 बजे शुरू हुआ। उनका यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इसमें हजारों की भीड़ जुटी है। पीएम की रैली में जय बजरंगबली के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

 

शुरुआत में एकतरफा और निरश दिख रहे मुकाबले में प्रधानमंत्री की सभाओं ने नयी जान दाल दी है। मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो गया है। पीएम मोदी के रोड शो का पूरा मार्ग अब तक भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। सड़क के दोनों हिस्सों को भारतीय जनता पार्टी के झंडों से पट गया है और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी भगवा शॉल व टोपी पहन रखी है।

 

बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक हुआ है ये रोड शो। करीब 1.30 बजे तक चलने वाला यह रोड शो, 17 विधानसभाओं को कवर करता है। भाजपा के प्रचार में अचानक आई तेजी के पीछे कांग्रेस का बजरंग दल को बैन करने की घोषणा का भी हाथ माना जा रहा है, जिसके बाद आम जनता और कार्यकर्त्ता में बेवजह के इन मुद्दों से काफी नाराजगी फ़ैल गई, और कांग्रेस की तरफ झुकता दिख रहा ये मुकाबला, अचानक से करवट बदलने लगा है।

 


प्रधानमंत्री के रोड शो में उमड़ी भीड़ और भीड़ में मौजूद लोगों का उत्साह भाजपा के दक्षिण के किले को बचने की इस लड़ाई में उसके कार्यकताओं के मन में नयी उर्जा जरुर भरने वाला होगा। बाकि परिणाम तो 10 मई को कर्णाटक की जनता ही तय करेगा। Report : Ganga News

Exit mobile version