F-16 किलर बाहुबली Mig-21 हुआ वायुसेना से रिटायर, दी गई भव्य विदाई | भारतीय वायुसेना में छह दशक तक सेवा देने के बाद आज रिटायर हुआ मिग-21 लड़ाकू विमान. विमान को चंडीगढ़ में पारंपरिक विदाई दी गई। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एपी सिंह सहित वायु सेना के कई पूर्व अध्यक्ष और इस फ्लीट के रिटायर्ड पायलट्स मौजूद रहे.
भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहे इस विमान को आज चंडीगढ़ में अपने आखिरी उड़ान के बाद भव्य विदाई दी गई. छह दशक से ज्यादा समय तक आसमान में दहाड़ने वाले मिग-21 लड़ाकू विमान ने चंडीगढ़ में अपनी अंतिम उड़ान भरी। 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हो, 1999 का कारगिल युद्ध हो या 2019 के बालाकोट हवाई हमला, इस विमान ने हर बार अपनी अहम् भूमिका निभाई और अपनी निर्णायक क्षमता साबित की. यही वो विमान है जिससे विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने आधुनिक एफ-16 को मार गिराया था.
इस विदाई समारोह के दौरान वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने भी आखिरी उड़ान भर रहे मिग 21 विमान में उड़ान भरी. मिग-21 के तीन विमानों ने बादल फॉर्मेशन में और चार विमानों ने पैंथर फॉर्मेशन में अंतिम उड़ान भरी। इस दौरान मिग-21 जेट विमानों के साथ जगुआर और तेजस विमानों ने भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। मिग 21 के पीछे फ्लाइंग करते हुए तेजस विमान को देखकर ऐसा लगा रहा था मानो भारतीय आकाश की सुरक्षा की जिम्मेवारी का आदान प्रदान हो रहा हो, और मिग 21 एक गौरवशाली इतिहास को सँभालने की जिम्मेवारी तेजस को दे रहा हो. गौतलब बात ये है की वायुसेना के बेड़े में मिग 21 की जगह तेजस ही लेने वाला है.












