Rahul Gandhi के अनर्गल बयान की वजह से Congress कार्यकर्त्ता सर उठाकर चल नही पाता : Lakshman Singh

Lakshman Singh | Rahul Gandhi के अनर्गल बयान की वजह से Congress कार्यकर्त्ता सर उठाकर चल नही पाता | पहलगाम आतंकी घटना पर दिए गए बयानों की वजह से कांग्रेस से निष्कासित किए गए मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा.

 

इस दौरान उन्होंने कहा – Rahul Gandhi के अनर्गल बयान की वजह से Congress कार्यकर्त्ता सर उठाकर चल नही पाता, जबकि दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता शान से चलते हैं. राहुल गाँधी के इशारे पर निरंतर सेना पर सवाल उठाए जाते हैं.

Exit mobile version