BJP टीवी या अखबारों से नहीं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर आगे बढ़ी है : PM Narendra Modi

केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोले PM Modi – भाजपा ने अपनी अनथक और अनवरत यात्रा में अनगिनत पड़ाव देखे हैं। मुझे विश्वास है कि पार्टी का आधुनिक कार्यालय हमारी महान परंपरा को आगे ले जाते हुए अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का प्रेरणास्रोत बनेगा।

 

उन्होंने कहा – बीजेपी विकास के साथ-साथ बदलाव की भी प्राणशक्ति है। यही वजह है कि आज नॉर्थ ईस्ट के साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्य भी सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के बेहतरीन उदाहरण बने हैं।

 

उन्होंने ने आगे कहा – यह हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या का सुपरिणाम है कि आज भाजपा की तुलना दुनिया की उन ऐतिहासिक पार्टियों से होने लगी है, जिन्होंने अपने शासनकाल में अपने देश का भाग्य बदल दिया। Report : Ganga News

Exit mobile version