मानहानि के मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी छात्र नेता अंकित भारद्वाज से माफी मांग ली है! 10 मई 2017 को आप विधायक कपिल मिश्रा पर हुए हमले के बाद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के सदाबहार आरोप लगाओ अंदाज में कहा था कि ये हमला बीजेपी छात्र नेता अंकित भारद्वाज ने किया है, जो कि हमेसा के आम आदमी पार्टी के झूठे आरोपों की तरह ही बाद में गलत साबित हुआ!
यह मामला 10 मई 2017 को आप विधायक कपिल मिश्रा पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है! कपिल मिश्रा जब धरने पर थे तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया था! इस हमले के बाद सांसद संजय सिंह ने मीडिया को बुलाकर बयान दिया था कि यह हमला बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अंकित भारद्वाज ने किया है! संजय सिंह ने अंकित भारद्वाज के फेसबुक और सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट भी फोटो के साथ मीडिया के साथ साझा किए थे, लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और पता चला की वो आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता था!
इस पर अंकित भारद्वाज ने Sanjay Singh को 3 दिन का वक्त देते हुए लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा था, लेकिन संजय सिंह ने माफी नहीं मांगी! इसके बाद Ankit Bhardwaj ने संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया! कोर्ट पहुंचे अंकित भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह के लगाए आरोपों से सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी की छवि धूमिल हुई थी और गलती साबित होने के बाद भी जब संजय सिंह ने माफी नहीं मांगी तो मजबूरन मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा! जब संजय सिंह ने अपने सभी आरोपों पर मुझसे माफी मांग ली है तो फिर मामले को आगे चलाने का कोई औचित्य नहीं है!
पटियाला हाउस कोर्ट में संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा तकरीबन एक साल तक चला! लेकिन संजय सिंह के बिना शर्त माफी मांगने के बाद कोर्ट ने मामले को खत्म कर दिया है! इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी नितिन गडकरी और अरुण जेटली से लिखित माफी मांगकर अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के कई मामलों को खत्म करवा चुके हैं! संजय सिंह की इस माफी के बाद आप के विधायक कपिल मिश्रा ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है आप के नेता खुद ही अपने ऊपर हमले करवाते हैं और खुद ही झूठे आरोप लगाते हैं! देखा जाए तो ये अब आम आदमी पार्टी का कल्चर बन चूका है, पहले किसी पर भी कुछ भी आरोप लगा दो और बाद में माफ़ी मांग लो! पहले थूक दो और बाद में चाट लो!
Discussion about this post