यूट्यूब इनफ्लुएंसर एवं बिग बॉस (Bigg Boss) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम स्थित घर पर सुअबह सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। सुबह तकरीबन 5:30 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की दो दर्जन से ज्यादा राउंड की फायरिंग की गई है. फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
बताया जा रहा है की इस वारदात को 3 अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। गुरुग्राम पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एल्विश के घर पर 25 से 30 राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। अज्ञात बदमाशों द्वारा जिस मकान में फायरिंग की गई है, उस मकान के सेकेंड फ्लोर पर एल्विश यादव रहता है। फायरिंग करने की यह वारदात एल्विश यादव के नीचे वाले फर्स्ट फ्लोर व स्टील्ड पर की गई है। हालंकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने या किसी को गोली लगने की कोइ सूचना नहीं है।
पुलिस ने कहा कि फायरिंग के दौरान एल्विश यादव अपने फ्लैट पर नहीं थे, जो कि हरियाणा से कहीं बाहर किसी काम से गए हुए हैं। गुरुग्राम पुलिस की कईं टीमें घटनास्थल पर उपस्थित हैं। अभी तक कि जांच के अनुसार, यह घटना एक मोटर साइकिल पर सवार 3 बदमाशों द्वारा की गई है। हालाँकि फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अपराधियों ने अभी तक कोई धमकी नहीं दी है।
इस घटना को लेकर एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एल्विश यादव से शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फायरिंग को देखते हुए फिलहाल कानूनी रूप से पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीम ने क्राइम सीन से कई सबूत भी जुटाए हैं। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। परिवार के अनुसार एल्विश यादव को अभी तक कोई धमकी नहीं मिली है.
