Kalyan Banerjee का Mahua Moitra बढ़ा, सूअर और कुकुर तक बात आई, बनर्जी का व्हिप पद से इस्तीफा

कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) और महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के बिच चल रहा कोल्ड वॉर अब यहाँ तक बढ़ गया है की कल्याण बनर्जी ने संसद में टीएमसी के चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है. महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बिच पिछले कुछ दिनों से वार पलटवार चल रहा है. दोनों एक दुसरे की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. ये वार पलटवार अब इतना बढ़ चूका है की बात अब सूअर और कुकुर तक पहुँच चूका है.

 

पुरे मामले की शुरुआत तब हुई जब कोलकाता रेप केस में महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें महिला विरोधी बता दिया था. जिसका जवाब देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा था की ‘महुआ हनीमून मनाकर वापस भारत लौटी हैं और मुझसे झगड़ने लगीं. वह मुझपर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं? उन्होंने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी की है, क्या उन्होंने महिला को चोट नहीं पहुंचाई?

 

 

ये विवाद अब फिर एक बार जुबानी जंग का रूप ले रही है. ताजा जुबानी जंग एक पॉडकास्ट के बाद शुरू हुई. इस इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते, क्योंकि सुअर को कीचड़ पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं.

 

महुआ के इस बयान पर पलटवार करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, उनके शब्दों का चयन, जिसमें एक साथी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करने जैसी अमानवीय भाषा का इस्तेमाल शामिल है, ये न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि सभ्य संवाद के बुनियादी नियमों के प्रति गहरी उपेक्षा को भी दिखाता है.

Exit mobile version